Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की; Coca-Cola और PepsiCo ने भी रोका कारोबार

रूस ने बुधवार को यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है. उधर, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच अमेरिकी दिग्गज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) और पेप्सिको (PepsiCo) ने रूस में अपने कारोबार को निलंबित कर दिया है.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: PTI)

रूस (Russia) ने बुधवार को यूक्रेन (Ukraine) में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है. उधर, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच अमेरिकी दिग्गज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) और पेप्सिको (PepsiCo) ने रूस में अपने कारोबार को निलंबित कर दिया है. डच-अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक समूह ने भी रूस में अपने सभी प्रोजेक्ट बंद कर दिए है. फास्ट-फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने रूस में अपने सभी रेस्टोरेंट बंद करने का फैसला लिया है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से सभी तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिया. संरा राजनयिकों, अधिकारियों ने यूक्रेन की महिलाओं के साहस को किया सलाम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से रूस को आतंकी देश के रूप में घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया. यूक्रेन से वीडियो के जरिये हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ''हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं.''

उधर, यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीय विद्यार्थ‍ियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है.विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि भारत ने अपने सभी विद्यार्थियों को सुमी से हटा लिया है विद्यार्थियों को स्‍वदेश लाने के लिए ऑपरेश नगंगा के तहत फ्लाइट्स की व्‍यवस्‍था की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को संघर्ष शुरू होने के बाद से सैकड़ों लोगों की जान गई है, जबकि 17 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. यूक्रेन में हिंसा फैलने, नागरिकों को निशाना बनाकर हो रहे हमलों, अप्रभावी मानवीय गलियारों और बढ़ते जोखिमों से चिंतित संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया. सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन में जारी स्थिति से संबंधित दो सप्ताह में अपनी सातवीं बैठक की.

Share Now

\