Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच यूक्रेन का दावा- मार गिराए 2 रूसी एयरक्राफ्ट
यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के दो और एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं. अब घटना का वीडियो भी सामने आया है. एक अन्य वीडियो में भी रूसी विमान को यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर मार गिराने की घटना कैद हुई है.
Russia-Ukraine War: रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) में तबाही मची हुई है. रूस के हमले के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) बेबस नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं. तबाही वाली इस जंग के बीच रूस यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की योजना बना चुका है.
इस बीच यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के दो और एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं. अब घटना का वीडियो भी सामने आया है. एक अन्य वीडियो में भी रूसी विमान को यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर मार गिराने की घटना कैद हुई है. कीव में एक अपार्टमेंट परिसर भी गिरते विमान के मलबे की चपेट में आ गया है. हालांकि इसके किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई.
यूक्रेन ने रूसी एयरक्राफ्ट मार गिराने का दावा किया
इस बीच राजधानी कीव में हालात आज सुबह से ही बिगड़े हुए हैं. वहां धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. हालात लगातार खराब होते दिख रहे हैं.
इससे पहले यूक्रेन ने गुरुवार को कहा कि उसने लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को तबाह कर दिया गया है.