
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते युद्ध ने मध्य पूर्व की शांति को गंभीर रूप से हिला दिया है. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि कतर ने एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. Disclose tv के मुताबिक कतर ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. इस बीच, तेहरान (ईरान की राजधानी) के निवासियों को अपने इलाके खाली करने का आदेश दिया गया है. कतर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह फैसला लिया कि देश का हवाई क्षेत्र फिलहाल बंद रहेगा. इसकी वजह है ईरान की संभावित जवाबी कार्रवाई जो अमेरिका द्वारा किए गए हालिया हवाई हमलों के बाद हो सकती है.
अमेरिका ने शनिवार को ईरान के तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था. कतर में मौजूद अल उदीद एयरबेस, अमेरिका का एक बड़ा सैन्य अड्डा है, जिससे पूरे क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियां संचालित होती हैं. इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया.
कतर ने बंद किया एयरस्पेस
JUST IN - Qatar closes its airspace.
— Disclose.tv (@disclosetv) June 23, 2025
अमेरिका को निशाना बना सकता है ईरान
ईरान ने चेतावनी दी है कि वह अमेरिका की इस कार्रवाई का बदला लेगा. सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे के भीतर ईरान अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर सकता है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली अकबर वेलायती ने बयान दिया है कि, “अमेरिकी ठिकाने, चाहे वो क्षेत्र में हों या कहीं और – सब हमारे निशाने पर हैं.”
अमेरिकी दूतावासों में अलर्ट
बहरीन में अमेरिकी दूतावास (जहां अमेरिका का नेवी बेस है) ने स्टाफ को कम किया है. कतर में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को “जहां हैं वहीं रहें” (Shelter in Place) का निर्देश दिया है.
इस पूरे घटनाक्रम के चलते कतर एयरवेज सहित मध्य पूर्व की कई फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. अमेरिका और उसके सहयोगी अब कूटनीतिक समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हालात काफी गंभीर बने हुए हैं.