जब अमेरिकी नागरिकों को मिला ट्रम्प का Presidential alert मैसेज

अमेरिकी नागरिक तब हैरान गए जब उनके मोबाइल में राष्ट्रपति ट्रम्प का 'Presidential alert' मैसेज आया. दरअसल यह मैसेज सभी को एक ट्रायल के लिए भेजा गया था.

अमेरिकी नागरिकों को मिला ट्रम्प का Presidential alert मैसेज (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिकी नागरिक तब हैरान गए जब उनके मोबाइल में बुधवार को राष्ट्रपति ट्रम्प का 'Presidential alert' मैसेज आया. दरअसल यह मैसेज सभी को एक ट्रायल के लिए भेजा गया था. जिसका उद्देश्य खतरे के समय सभी नागरिकों को सूचित करना था. इस के जरिए अब अमेरिकी नागरिकों को राष्ट्रपति द्वारा किसी भी संकट के समय अलर्ट का संदेश मिलेगा. यह तरकीब प्राकृतिक आपदाओं और आतंकवाद सहित राष्ट्रीय स्तर के खतरों के के बारे में नागरिकों को सूचित करने के लिए है.

बुधवार को इस अलर्ट का सफल टेस्ट किया गया. ट्रम्प सरकार का उद्देश्य नागरिकों को आने वाले खतरे से चेताना है.

इस अलर्ट मैसेज के रिसीव करते समय नागरिकों को मोबाइल पर विशेष प्रकार की तेज ध्वनि लंबे वाइब्रेशन के साथ सुनाई देगी. यह धवनी और कंपन आपको दो बार अलर्ट करेगी. हालांकि अगर आपका मोबाइल साइलेंट मोड़ पर होगा तो आपको मैसेज दृश्य रूप में मिलेगा. यह भी पढ़ें- रूस से भारत को मिलेगा S-400 मिसाइल सिस्टम जिससे तबाह होगा दुश्मन, अमेरिका और PAK की बढ़ी चिंता

इन खतरों से करेगा यह मैसेज अलर्ट

Share Now

\