पुर्तगाल : लीरिया में दुर्घटना का शिकार हुई विमान, 2 की मौत
पुर्तगाल के शहर लीरिया में रविवार को विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.
लिस्बन : पुर्तगाल (Portugal) के शहर लीरिया (Leiria) में रविवार को विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. एसआईसी टीवी के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए 67 और 41 साल के दो लोगों की शिनाख्त पायलट और उसके छात्र के रूप में की गई है, लेकिन उनकी सटीक पहचान नहीं हो पाई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लीरिया में इस हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जोस फेरिन्हो एयरोड्रम के पास के जंगल में आग लग गई, लगभग तीन घंटे बाद दमकलकर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया.
यह भी पढ़ें : बडगाम में वायुसेना का Mi-17 विमान क्रैश: दो पायलट समेत 3 की मौत, श्रीनगर एयरबेस से भरी थी उड़ान
यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4.48 बजे घटित हुई. इस विमान दुर्घटना के बाद इस दक्षिण यूरोपीय देश में 2019 में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है. इससे पहले मार्च में र्बगसा में हुए विमान दुर्घटना में दो लोग मारे गए थे.