आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, बम धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे. पीएम मोदी यहां श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (Maithripala Sirisena) से मुलाकात करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (Photo Credit-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर जा रहे हैं. श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे. पीएम मोदी यहां श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (Maithripala Sirisena) से मुलाकात करेंगे. हालांकि पीएम मोदी सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही वहां रुकेंगे.

पीएम मोदी रविवार सुबह करीब 11 बजे श्रीलंका पहुंचेंगे. यहां वे राष्ट्रपति भवन में सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा यहां लंच भी करेंगे. वहीं, श्रीलंका के पुलिस प्रशासन ने कहा कि मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. प्रधानमंत्री रहते मोदी का यह तीसरा श्रीलंकाई दौरा है. इससे पहले वे 2015 और 2017 में भी श्रीलंका दौरे पर जा चुके हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी का यह दौरा श्रीलंका सरकार को यह बताने के लिए है कि इस आपदा में हम उनके साथ बराबरी से खड़े हैं.

यह भी पढ़ें- मालदीव की संसद से पीएम मोदी का पाकिस्तान पर वार- आतंकियों के न तो अपने बैंक और ना ही हथियारों की फैक्ट्री, फिर भी दोनों की कोई कमी नही

इस दौरे के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी का यह दौरा श्रीलंका सरकार को यह बताने के लिए है कि हम उनके साथ बराबरी से खड़े हैं. मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत सरकार श्रीलंका की पूरी मदद करेगी. इससे पहले पीएम मोदी रविवार को मालदीव दौरे पर थे. पीएम ने मालदीव संसद से पाकिस्तान पर प्रहार किया और कहा कि आतंकियों को धन और हथियार देने वालों पर कार्रवाई हो. बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोगों की जान चली गई थी.

Share Now

\