पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ संबंधों को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने संकल्प जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के साथ बैठक में भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंधों को नयी ऊंचाईयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जतायी. इस दौरान मंत्री ने मोदी को अपने देश की यात्रा का न्योता दिया.

विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद और पीएम मोदी (Photo Credits-Twitter)

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के साथ बैठक में भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंधों को नयी ऊंचाईयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जतायी.  इस दौरान मंत्री ने मोदी को अपने देश की यात्रा का न्योता दिया. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कहा कि भारत-यूएई संबंध कभी इतने बेहतर नहीं रहे हैं. अब्दुल्ला ने इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी.

मोदी ने यूएई के विदेश मंत्री को व्यापार और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में खाड़ी देश के साथ सहयोग के अपने संकल्प से अवगत कराया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी पिछली यात्राओं के दौरान गर्मजोशी और मेहमान नवाजी को याद करते हुए पिछले पांच वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों में हुए विकास पर प्रसन्नता प्रकट की.

यूएई के विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के लोगों के आपसी फायदे, शांति, समृद्धि और क्षेत्र में स्थायित्व को लेकर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अपने देश के विजन के बारे में बताया.

Share Now

\