PM Modi US Visit: पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना, भारतीय प्रवासी गर्मजोशी से स्वागत के लिए तैयार, देखें VIDEO
धानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका में शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क के लिए प्रधानमंत्री रवाना हो चुके हैं. जहां पर प्रधानमंत्री भारतीय प्रवासी को संबोधित करेंगे.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका में शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क के लिए प्रधानमंत्री रवाना हो चुके हैं. जहां पर प्रधानमंत्री भारतीय प्रवासी को संबोधित करेंगे. वहीं उनके न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले होटल लोटे पैलेस के बाहर भारतीय प्रवासी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां परभारतीय प्रवासी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्म जोशी के साथ स्वागत करने वाले हैं.
प्रधानमंत्रीके न्यूयॉर्क आने को लेकर भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं... मुझे बहुत गर्व है कि मैं उन्हें देख पाऊंगा. यह बहुत ही अभिभूत करने वाला है. बताना चाहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लेंगे. इसके साथ ही, वह कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. यह भी पढ़े: PM Modi US Visit: अमेरिका में पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा; VIDEO
पीएम मोदी न्यूयार्क के लिए रवाना:
स्वागत को लकर भारतीय खुश:
वहीं कुछ लोग प्रधानमंत्री के स्वागत करने के लिए भारत से न्यूयार्क आये हुए हैं. मीडिया से बातचती में लोगों ने कहा कि वे अपने पीएम का स्वागत करने के लिए इंडिया से फ्लाई करके आये हैं.
स्वागत के लिए भारत से भी आये:
भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे भारतीयों को करेंगे सम्बोधि:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में भारतीय समुदाय को 'ModiandUS' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, उन्होंने इसकी जानकारी खुद उन्होंने 'एक्स' पर दी है.
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले कहा था, "मैं क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगी राष्ट्रपति बाइडेन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और पीएम किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। यह मंच भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है. बता दें कि क्वाड- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का एक समूह है. क्वाड देशों की आबादी 1.9 बिलियन है.