बैंकॉक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय, हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे
पीएम मोदी ने कहा, मैं आज आपको भारत में हो रहे कुछ सकारात्मक बदलावों के बार में बताने के लिए उत्सुक हूं. पीएम मोदी ने कहा भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय है. पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, 'भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड (Thailand) में हैं. पीएम मोदी ने रविवार को बैंकॉक (Bangkok) में एक कार्यक्रम में निवशकों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं आज आपको भारत में हो रहे कुछ सकारात्मक बदलावों के बार में बताने के लिए उत्सुक हूं. पीएम मोदी ने कहा भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय है. पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, 'भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है. देश ने नियमित और नौकरशाही वाली शैली में काम करना बंद कर दिया है.' कारोबार के लिहाज से भारत में अब कई अवसर और सुविधाएं हैं.' पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, 'निवेश के लिए भारत अब दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.'' उन्होंने कहा कि भारत में व्यापार करना अब पहले से कहीं अधिक सुगम हो गया है.
पीएम मोदी ने कहा, भारत अब अमेरिकी डॉलर 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का सपना देख रहा है. जब साल 2014 में मेरी सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थी. 5 साल में, हमने इसे लगभग USD 3 ट्रिलियन तक बढ़ा दिया. यह मुझे विश्वास दिलाता है कि 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना जल्द ही सच होगा.
यह भी पढ़ें- Sawasdee PM Modi: थाईलैंड में बोले पीएम मोदी-श्रीराम की मर्यादा और बुद्ध की करुणा हमारी साझा विरासत.
भारत में निवेश के लिए सबसे अच्छा समय-
5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना जल्द होगा सच-
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को बैंकॉक पहुंचे. पीएम मोदी ने शनिवार शाम को बैंकॉक में Sawasdee PM Modi कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कहा, 130 करोड़ भारतीय आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं. आपमें से जो लोग 5-7 साल पहले भारत गए हों, उन्हें अब भारत जाने पर सार्थक परिवर्तन स्पष्ट दिखता होगा. आज रविवार को पीएम बैंकॉक में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.