BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज होगी मुलाकात, पांच साल में पहली बार होगी बातचीत (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह पांच सालों में दोनों नेताओं के बीच पहली औपचारिक मुलाकात होगी.
BRICS Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह पांच सालों में दोनों नेताओं के बीच पहली औपचारिक मुलाकात होगी. कज़ान में मंगलवार शाम को आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बैठक की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक का समय बाद में निर्धारित किया जाएगा. यह बैठक ऐसे समय पर होने जा रही है, जब भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के बाकी विवादित क्षेत्रों में फिर से पेट्रोलिंग शुरू करने पर सहमति जताई है. यह वही क्षेत्र हैं जहां 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद से तनाव बना हुआ था.
चीनी पक्ष ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि "संबंधित मुद्दों" पर समाधान हो गया है और वे नई दिल्ली के साथ मिलकर इन निर्णयों को लागू करने के लिए काम करेंगे.
ये भी पढें: BRICS Summit: ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी और शी जिनपिंग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, विदेश सचिव ने की पुष्टि
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच आखिरी बार औपचारिक मुलाकात अक्टूबर 2019 में महाबलीपुरम में हुई थी. भारत और चीन की सेनाएं मई 2020 से सीमा विवाद में उलझी हुई हैं और अब तक सभी विवादित क्षेत्रों का पूर्ण समाधान नहीं हो सका है. हालांकि, दोनों पक्षों ने कुछ क्षेत्रों से अपनी सेनाओं को हटा लिया है. 2020 में गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के बाद से भारत और चीन के संबंधों में भारी गिरावट आई है. यह झड़प दोनों देशों के बीच दशकों में हुई सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष मानी जाती है.
भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि जब तक सीमा क्षेत्रों में शांति नहीं होगी, तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते. दोनों देशों के बीच यह बैठक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि यह ब्रिक्स जैसे मंच के दौरान हो रही है, जहां अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी.