क्राइस्टचर्च हमले को लेकर न्यूजीलैंड पीएम ने किया खुलासा, कहा- 9 मिनट पहले हमलावर का मिला था घोषणा पत्र
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न (Jacinda Ardern) ने रविवार को कहा कि उन्हें क्राइस्टचर्च (Christchurch) में हुए हमलों से महज नौ मिनट पहले हमलावर का घोषणा पत्र मिला था.
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न (Jacinda Ardern) ने रविवार को कहा कि उन्हें क्राइस्टचर्च (Christchurch) में हुए हमलों से महज नौ मिनट पहले हमलावर का घोषणा पत्र मिला था. उन्होंने सोमवार को कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक की घोषणा के दौरान संवाददाताओं को बताया कि हमलावर को 36 मिनट में काबू में कर लिया गया.
एर्डर्न ने कहा कि जब तक पुलिस की योजना अमल में लाई जाती, उससे पहले ही 911 नंबर बज उठा, गोलीबारी हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि योजना को अमल में लाने के लिए बहुत कम गुंजाइश बची थी. उन्होंने हर मृतक के परिवार की मदद का वादा किया.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड: मस्जिदों में हुए हमले के बाद से 9 भारतीय हैं लापता, गिरफ्तार आतंकी को कोर्ट में किया गया पेश
आपको बता दें कि क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में घटनास्थल पर एक और मृतक के पाए जाने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है.