टोक्यो, 21 जनवरी: जापान की सरकार ने अमेरिकी फार्माट्यूसिकल कंपनी फाइजर (Pfizer) के साथ एक करार किया है, जिसके तहत इस साल जापान (Japan) के अधिकतम 7.2 करोड़ लोगों को कंपनी द्वारा कोविड-19 के खिलाफ विकसित की गई वैक्सीन प्रदान कराई जाएगी. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, छह करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराने के लिए पिछले साल दवा निर्माण कंपनी के साथ देश के हुए करार में अतिरिक्त आपूर्ति को शामिल कर लिया गया है.
यह संख्या देश की कुल आबादी 12.6 करोड़ की लगभग आधी है. यहां के समाचार पत्र योमिउरी शिंबुन के मुताबिक, सरकार को उम्मीद है कि जुलाई तक अधिक से अधिक बुजुर्गो का टीकाकरण करा लिया जाएगा, जिस वक्त ओलम्पिक खेल की शुरुआत होने वाली है.
यह भी पढ़ें: COVID-19: बीजिंग में कोरोना टेस्ट अभियान के तहत 47 हजार सैंपलों की हुई जांच
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, स्वास्थ्य कर्मियों और अधिक बीमार लोगों का टीकाकरण कराए जाने के बाद सरकार को उम्मीद है कि मई से आम जनता में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर लिया जाएगा.