Peru's Prime Minister Resigns:महिला की अवैध तरीके से नियुक्ति को लेकर फंसे पेरू के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
लीमा:पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, उन्होंने एक सार्वजनिक कंपनी में एक महिला की अवैध तरीके से नियुक्ति को लेकर सामने आए ऑडियो के बाद यह कदम उठाया है.
लीमा: पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, उन्होंने एक सार्वजनिक कंपनी में एक महिला की अवैध तरीके से नियुक्ति को लेकर सामने आए ऑडियो के बाद यह कदम उठाया है.
उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे से बातचीत के बाद मैंने प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा देने का फैसला किया." उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों की "नीचता" कभी उनके हौसले को तोड़ नहीं पाएगी." यह भी पढ़े :Hillary Clinton On Joe Biden’s Age: हिलेरी क्लिंटन ने जनता से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के उम्र से ऊपर उठकर वोट करने की आग्रह की, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले के पीछे दो उद्देश्य हैं. पहला "राष्ट्रपति को मंत्रिस्तरीय कैबिनेट का फिर से गठन करने के लिए दबाव मुक्त करना" और दूसरा उन्हें पहले की तरह काम करते रहने देना."