Peru Fire Breaks: पेरू के जंगलों में लगी भीषण आग से 15 लोगों की मौत

पेरू के विभिन्न हिस्सों में लगी जंगल की आग के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, "हमने अब तक 15 लोगों की मौत, छह लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और 128 लोगों को अस्पताल से छुट्टी होने की सूचना दी है.

Peru Fire Breaks: पेरू के जंगलों में लगी भीषण आग से 15 लोगों की मौत
Fire Symbolic Picture/ (img: Pixabay)

लीमा, 17 सितंबर : पेरू के विभिन्न हिस्सों में लगी जंगल की आग के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, "हमने अब तक 15 लोगों की मौत, छह लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और 128 लोगों को अस्पताल से छुट्टी होने की सूचना दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रूप में हम हमेशा आशावादी रवैया अपनाएंगे."

स्वास्थ्य मंत्री सीजर वास्क्वेज ने सोमवार को आश्वासन दिया कि अधिकारी सतर्क रहेंगे और आग से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को मेडिकल मदद देना जारी रखेंगे. इस आग से न केवल दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र बल्कि पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल डिफेंस (इंडेसी) ने कहा कि इस वर्ष देश के 25 क्षेत्रों में से 23 में 222 फॉरेस्ट फायर दर्ज की गईं, जिनमें से 51 सक्रिय हैं. यह भी पढ़ें : Western Carriers IPO Day 3: वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया आईपीओ के तीसरे दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति और GMP की जानकारी

पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे सोमवार को अमेजन क्षेत्र के लिए रवाना हुईं. वह आग से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने, स्थानीय अधिकारियों और अन्य संस्थानों के साथ कार्रवाई का समन्वय करने के लिए अमेजन क्षेत्र जा रही हैं.


संबंधित खबरें

Navi Mumbai Fire: नवी मुंबई के तुरभे में ट्रक पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक; देखें VIDEO

Badaun Fire News: यूपी के बदायूं में आग का तांडव, एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की टीम काबू पाने में जुटी; VIDEO

Charminar Fire: हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद

Ajmer Hotel Fire Video: अजमेर में होटल नाज में लगी भीषण आग, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत; मां ने खिड़की से बच्ची को फेंककर बचाई जान

\