पाकिस्तान फिर हुआ बेनकाब, आतंकी हाफिज सईद को मिली जमानत

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद और उसके तीन सहयोगियों को पाकिस्तान में आतंक रोधी एक अदालत ने, अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में तीन अगस्त तक अग्रिम जमानत दे दी. हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और फिलहाल जमात -उद -दावा के नाम से एक संगठन चला रहा है.

पाकिस्तान फिर हुआ बेनकाब, आतंकी हाफिज सईद को मिली जमानत
आतंकी हाफिज सईद (Photo Credit-PTI)

लाहौर. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) और उसके तीन सहयोगियों को पाकिस्तान (Pakistan) में आतंक रोधी एक अदालत ने, अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में तीन अगस्त तक अग्रिम जमानत दे दी. लाहौर में आतंक रोधी अदालत (एटीसी), ने सईद और उसके सहयोगियों- हाफिज मसूद, अमीर हमजा और मलिक जफर को 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर तीन अगस्त तक अंतरिम जमानत दे दी. इससे पहले ‘डॉन’ अखबार ने खबर दी थी कि एटीसी ने जेयूडी नेताओं को 31 अगस्त तक अंतरिम जमानत प्रदान की है.

आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अवैध तरीके से एक भूखंड हड़पने और उस पर मदरसा बनाने के लिए सईद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. न्यायाधीश वारीच ने पंजाब पुलिस के सीटीडी को सईद और उसके तीन सहयोगियों को तीन अगस्त तक मामले में गिरफ्तार करने से रोक दिया. यह भी पढ़े-हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई पर बोला भारत, ‘यह महज दिखावा’

अधिकारियों के मुताबिक जेयूडी 300 मदरसे और स्कूलों, अस्पतालों,एक प्रकाशन गृह और एंबुलेंस सर्विस का संचालन करता है. पंजाब पुलिस ने कहा कि मार्च में सरकार ने जेयूडी और उसकी चैरिटी संस्था ‘फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन’ (एफआईएएफ) से जुड़े 160 मदरसों, 32 स्कूलों, दो कॉलेजों, चार अस्पतालों, 178 एंबुलेंस और 153 चिकित्सालयों पर रोक लगा दी थी. सईद के नेतृत्व वाले जेयूडी को 2008 मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लश्करे तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है.

जानिए कौन है हाफिज सईद?

बता दें कि हाफिज सईद (Hafiz Saeed) आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है और फिलहाल जमात -उद -दावा के नाम से एक संगठन चला रहा है जो आतंकवाद के प्रति युवाओं को आकर्षित करने का काम करता है. मुंबई (Mumbai) पर जब 26/11 का आतंकी हमला हुआ था तो उसका मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) ही था. मुंबई आतंकी हमले में 6 अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोगों की मौत हो गई थी.

(भाषा इनपुट के साथ) 


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, ODI Series 2025: न्यूजीलैंड के सामने बौना साबित हुआ पाकिस्तान, पिछले 12 वनडे मैचों में पाक का सरेंडर; यहां देखें शर्मानक रिकॉर्ड

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

New Zealand vs Pakistan, 3rd ODI Match Live Streaming In India: तीसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Pakistan, 2nd ODI Match Video Highlights: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से रौंदा, बेन सियर्स ने चटकाए पांच विकेट; यहां देखें NZ बना PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

\