हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट निरीक्षण के लिए पाकिस्तानी दल करेगा भारत का दौरा

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के चेनाब बेसिन में पनबिजली परियोजनाओं (Hydroelectric Projects) के निरीक्षण के लिए एक तीन सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारत रवाना होगा.

पनबिजली परियोजना (Photo Credit-Twitter)

इस्लामाबाद:  जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के चेनाब बेसिन में पनबिजली परियोजनाओं (Hydroelectric Projects) के निरीक्षण के लिए एक तीन सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारत रवाना होगा. डॉन न्यूज के मुताबिक, विशेषज्ञों के दल का नेतृत्व सिंधु जल के पाकिस्तानी आयुक्त सैयद मेहर अली शाह (Syed Mehar Ali Shah) करेंगे. शाह ने शनिवार को डॉन को बताया, "हम वाघा सीमा के जरिए रविवार को भारत जा रहे हैं."

पाकिस्तानी विशेषज्ञों द्वारा भारतीय पनबिजली परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए सामान्य दौरे की पुष्टि सिंधु जल के लिए भारतीय आयुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना द्वारा इस महीने की शुरुआत में एक पत्र के माध्यम से कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: भारत ने कहा- पाक विशेषज्ञों को चिनाब नदी जलविद्युत परियोजनाओं का करना था निरीक्षण

पाकिस्तानी दल 28 से 31 जनवरी तक परियोजनाओं का निरीक्षण करेगा और एक फरवरी को वापस पाकिस्तान लौट जाएगा. शाह के मुताबिक, यह दौरा केवल एक हजार मेगावॉट पाकल दुल और 48 मेगावॉट लोअर कलनई तक ही सीमित नहीं है.

टीम रतले और अन्य पनबिजली परियोजनाओं का भी दौरा करेगी. पिछले साल अगस्त माह में लाहौर में स्थायी सिंधु जल आयोग (Permanent Indus Water Commission) की 115वीं बैठक के परिणामस्वरूप भारत ने पाकिस्तानी विशेषज्ञों को पहले सितंबर में और उसके बाद अक्टूबर में परियोजनाओं के निरीक्षण की इजाजत दी थी. लेकिन इसे बाद में स्थगित कर दिया गया था.

Share Now

\