पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने पर 29 अक्टूबर तक के लिए मिली जमानत
वाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ने पर उनके भाई शहबाज इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने जमानत को लेकर कोर्ट से आग्रह किया. कोर्ट उनके आग्रह को मानते हुए नवाज शरीफ को मेडिकल ग्राउंड पर 29 अक्टूबर तक के लिए जमानत दे दिया है
इस्लामाबाद: लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत हुई. मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक उनके हृदय में रक्त का प्रवाह कम होने के कारण उनके सीने में दर्द हो रहा है. डॉन न्यूज ने सर्विसेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) के प्रिंसिपल डॉक्टर महमूद अयाज के हवाले से कहा है कि अस्पताल में इलाजरत शरीफ ने आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत की. अयाज ने मीडिया के एक हिस्से में आई इन खबरों को खारिज कर दिया कि 69 वर्षीय पीएमएल-एन नेता को दिल का दौरा पड़ा है. इससे पहले, शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने दावा किया था कि कल देर रात पूर्व प्रधानमंत्री को दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान खतरे में है.
वहीं नवाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ने पर उनके भाई शहबाज इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने जमानत को लेकर कोर्ट से आग्रह किया. कोर्ट उनके आग्रह को मानते हुए नवाज शरीफ को मेडिकल ग्राउंड पर 29 अक्टूबर तक के लिए जमानत दे दिया है. मौजूदा समय में उनका इलाज सर्विस अस्पताल में चल रहा है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज अस्पताल में हुई भर्ती
बता दे कि पाकिस्तान पूर्व पीएम नवाज शरीफ को चौधरी शक्कर मिल मामले में भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया है. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनाया है. शरीफ की तबियत खराब होने पर सोमवर को देर रात लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा.