जांच में कोरोना नेगेटिव निकले पाकिस्तानी नागरिक सऊदी की यात्रा कर सकते हैं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि नेगेटिव कोविड19 परीक्षण परिणामों वाले पाकिस्तानी नागरिक अब सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं. सऊदी द्वारा वैध वीजा वाले लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाने के बाद विदेश कार्यालय ने यह कहा. डॉन न्यूज के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कोई पाकिस्तान-विशेष यात्रा प्रतिबंध नहीं है.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 26 सितम्बर:  पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (Ministry of Foreign Affairs) ने कहा है कि नेगेटिव कोविड19 (COVID19) परीक्षण परिणामों वाले पाकिस्तानी नागरिक अब सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं. सऊदी द्वारा वैध वीजा वाले लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाने के बाद विदेश कार्यालय ने यह कहा. डॉन न्यूज के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कोई पाकिस्तान-विशेष यात्रा प्रतिबंध नहीं है.

कोविड-19 महामारी से पहले, हर हफ्ते 75 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines Flight) उड़ानें संचालित होती थीं. इनमें जेद्दा के लिए 42, रियाद के लिए 13, मदीना के लिए 12 और दम्माम के लिए आठ होती थीं, जो घटकर 22 हो गईं.

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र: भारत ने पाकिस्तान के PM इमरान खान के नरसंहार और आतंकवाद के भाषण पर दिखाया आईना, कहा- जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न और अविभाज्य अंग

प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अधिकारी 1-30 अक्टूबर तक अधिक उड़ानों की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा, पीआईए को 30 सितंबर तक सऊदी अरब के लिए सात और उड़ानें संचालित करने की विशेष अनुमति मिल गई है.

Share Now

\