पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर शनिवार को शीर्ष भारतीय राजनयिक को तलब किया. पाकिस्तान का कहना है कि संघर्ष विराम उल्लंघन में चार असैन्य नागरिक घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया और दक्षेस मामलों के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में चार्ज डि’अफेयर्स गौरव अहलूवालिया को तलब किया.

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उलंघन (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान (Pakistan) ने नियंत्रण रेखा (Line of control) पर भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर शनिवार को शीर्ष भारतीय राजनयिक को तलब किया. पाकिस्तान का कहना है कि संघर्ष विराम उल्लंघन में चार असैन्य नागरिक घायल हुए हैं.

विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया और दक्षेस मामलों के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में चार्ज डि’अफेयर्स गौरव अहलूवालिया को तलब किया और भारतीय सैनिकों द्वारा बिना किसी उकसावे के किए गए कथित संघर्ष विराम उल्लंघन की आलोचना की.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सेना ने घुसपैठियों की कोशिश की नाकाम, संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाले 3 आतंकवादियों को किया ढेर

दरअसल, पाकिस्तान को उम्मीद थी कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में व्यापक पैमाने पर विद्रोह होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहती है, ताकि कश्मीर को अशांत किया जा सके.

Share Now

\