Pakistan: शहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, बिलावल भुट्टो हो सकते हैं नए विदेश मंत्री
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) के नेता शाहबाज शरीफ अब देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. पाकिस्तान के समाचार चैनल ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को विपक्ष ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) के नेता शाहबाज शरीफ अब देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. पाकिस्तान के समाचार चैनल ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को विपक्ष ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया. इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले बुधवार को कहा था कि विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. Imran Khan Loses Trust Vote: पाकिस्तान में गिर गई इमरान सरकार, जानें कौन है शाहबाज शरीफ जो बनेंगे नए प्रधानमंत्री.
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के छोटे भाई हैं. शाहबाज शरीफ अगस्त 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता भी हैं. वे PML-N के अध्यक्ष हैं. इससे पहले शाहबाज शरीफ तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके थे. वो सबसे ज्यादा लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो को नई सरकार में अगला विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है. बिलावल भुट्टो पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं. वह पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के नवासे हैं.
बता दें कि शनिवार देर रात संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में एक अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया.