पाकिस्तान ने अमेरिका से किया वादा, आतंकियों पर शिकंजा कसने का दिलाया भरोसा

अमेरिका की तरफ से एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह भारत में हमले करने वाले आतंकियों पर शिकंजा कसेगा.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit: Getty Images)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. घाटी सहित पाक से लगने वाली सभी सीमाओं पर हलचल भी तेज है. भारत द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की गई कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद पाक शांति की बोली जरुर बोल रहा है लेकिन उसकी दोगली आदत से भारत भली-भांति वाकिफ है. दोनों देशों के बीच बनी इस तनावपूर्ण स्तिथि के बीच अमेरिका लगातार शांति की अपील कर रहा है. इस कड़ी में अमेरिका की तरफ से एक बार फिर तनाव कम करने की कोशिश की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन (John Bolton) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह भारत (India) में हमले कराने वाले आतंकियों पर शिकंजा कसेगा.

बॉल्टन ने ट्वीट किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की है और विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान सभी आतंकवादियों के साथ मजबूती से निपटेगा और भारत के साथ तनाव को कम करने के लिए कदम बढ़ाएगा.' बता दें, भारत हमेशा से पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि वह कश्मीर में आतंकियों के हमलों को समर्थन देता रहा है. यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया नया कार्यकारी आदेश, हवाई हमलों में हुए नागरिक मौतों की अमेरिकी खुफिया विभाग नहीं देगा जानकारी

बॉल्टन ने ट्वीट में कहा कि कुरैशी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान से चल रहे अन्य आतंकियों संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जैश का सरगना आतंकी मसूद अजहर भी पाकिस्तान में रहता है. भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकियों के ठिकानों को उड़ा दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\