पाकिस्तान ने अमेरिका से किया वादा, आतंकियों पर शिकंजा कसने का दिलाया भरोसा
अमेरिका की तरफ से एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह भारत में हमले करने वाले आतंकियों पर शिकंजा कसेगा.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. घाटी सहित पाक से लगने वाली सभी सीमाओं पर हलचल भी तेज है. भारत द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की गई कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद पाक शांति की बोली जरुर बोल रहा है लेकिन उसकी दोगली आदत से भारत भली-भांति वाकिफ है. दोनों देशों के बीच बनी इस तनावपूर्ण स्तिथि के बीच अमेरिका लगातार शांति की अपील कर रहा है. इस कड़ी में अमेरिका की तरफ से एक बार फिर तनाव कम करने की कोशिश की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन (John Bolton) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह भारत (India) में हमले कराने वाले आतंकियों पर शिकंजा कसेगा.
बॉल्टन ने ट्वीट किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की है और विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तान सभी आतंकवादियों के साथ मजबूती से निपटेगा और भारत के साथ तनाव को कम करने के लिए कदम बढ़ाएगा.' बता दें, भारत हमेशा से पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि वह कश्मीर में आतंकियों के हमलों को समर्थन देता रहा है. यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया नया कार्यकारी आदेश, हवाई हमलों में हुए नागरिक मौतों की अमेरिकी खुफिया विभाग नहीं देगा जानकारी
बॉल्टन ने ट्वीट में कहा कि कुरैशी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान से चल रहे अन्य आतंकियों संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जैश का सरगना आतंकी मसूद अजहर भी पाकिस्तान में रहता है. भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकियों के ठिकानों को उड़ा दिया था.