इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पाकिस्तान के जानेमाने समाजसेवी फैसल ईधी (Faisal Edhi) के कोरोना संक्रमित होने के बाद इमरान खान का सैंपल मंगलवार को जांच के लिए लिया गया था. दरअसल फैसल ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसमें उनके कोरोना संक्रमित नहीं होने की पुष्टी हुई. हालांकि इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इमरान की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन इमरान खान के निजी चिकित्सक व कोविड-19 मामले पर प्रधानमंत्री के फोकल पर्सन डॉ. फैसल सुलतान ने रिपोर्ट आने के दावे को खारिज कर दिया था. वहीं इस खबर से पाकिस्तान के सत्ता के गलियारों में सनसनी मच गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 जांच हुई, संक्रमितों का आंकड़ा 10,000 पार
Prime Minister Imran Khan was tested today for SARS-CoV-2 (the virus strain that causes coronavirus disease 2019 [COVID-19]. The test used was a polymerase chain reaction (PCR). I am happy to report that his test is NEGATIVE. <289>
— Zafar Mirza (@zfrmrza) April 22, 2020
सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने दिवंगत समाजसेवी अब्दुल सत्तार एधी के पुत्र और एधी फाउंडेशन के अध्यक्ष फैसल एधी से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी. इसके कुछ दिन बाद ही फैसल एधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जिस वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कोरोना वायरस जांच कराई गई.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 210 से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. अधिकारियों के अनुसार पंजाब प्रांत में 4331, सिंध में 3373, खैबर-पख्तूनख्वा में 1345, बलूचिस्तान में 495, गिलगित-बाल्टिस्तान में 283, इस्लामाबाद में 194 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 51 कोरोना मरीज है. कुल 2,156 मरीज जानलेवा वायरस से ठीक हुए है.