पाकिस्तान: PPP को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर रैली करने की मिली अनुमति

लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लियाकत बाग में एक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है. 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को यह अनुमति दी गई. रावलपिंडी पीठ ने इस फैसले को खारिज कर दिया और 27 दिसंबर को पीपीपी को सार्वजनिक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी.

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (Photo Credits: IANS)

लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लियाकत बाग में एक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है. 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, गुरुवार को यह अनुमति दी गई. सोमवार को जारी एक अधिसूचना में, रावलपिंडी के उपायुक्त सैफुल्लाह डोगार ने कहा था कि पुलिस और विशेष शाखा ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण कार्यक्रम स्थल पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करने की सिफारिश की थी.

रावलपिंडी पीठ ने इस फैसले को खारिज कर दिया और 27 दिसंबर को पीपीपी को सार्वजनिक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी. गुरुवार के आदेश के पहले, पीपीपी ने बुधवार को जोर देकर कहा था कि वह शुक्रवार को लियाकत बाग में रैली आयोजित करेगा, चाहे पार्टी को अनुमति मिले या नहीं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: चौधरी शुगर मिल्स मामले में मरियम नवाज को लाहौर हाईकोर्ट से मिली जमानत

भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह लियाकत बाग में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं. गोली लगने के तुरंत बाद, एक आत्मघाती बम विस्फोट भी हुआ जिसमें 23 अन्य लोग मारे गए थे.

Share Now

\