SCO बैठक में शामिल होंगे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, पीएम मोदी ने भेजा है न्योता, जानें कब होगी मीटिंग
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चार जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह ऐलान किया.
Pakistan PM Shehbaz Sharif Attend Virtual SCO Summit: इस्लामाबाद, 30 जून भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चार जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह ऐलान किया.
एक बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन में शरीफ की भागीदारी दिखाती है कि पाकिस्तान एससीओ को बहुत अधिक अहमियत देता है जो क्षेत्रीय सुरक्षा, समृद्धि और क्षेत्र के साथ जुड़ाव को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है.
इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेंगे जिसका आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 4 जुलाई, 2023 को होगा.’’ बयान के मुताबिक, एससीओ के मौजूदा अध्यक्ष की हैसियत से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बैठक में शामिल होने का आमंत्रण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दिया गया.
इस बैठक में महत्वपूर्ण वैश्विक तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर और एससीओ के सदस्य देशों के बीच सहयोग की भावी दिशा तय करने पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस साल एससीओ के सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख संगठन के नए सदस्य के तौर पर ईरान का स्वागत भी करेंगे.
एससीओ की स्थापना वर्ष 2001 में शंघाई में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों की ओर से की गई थी. एससीओ की अध्यक्षता करने का दायित्व इसके सदस्य देशों को चक्रीय आधार पर मिलता है.
भारत को इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी पिछले साल 16 सितंबर को आयोजित समरकंद शिखर सम्मेलन में सौंपी गई. विदेश मंत्रालय ने मई में ऐलान किया कि भारत एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी चार जुलाई को वर्चुअल माध्यम से करेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)