पाक पीएम इमरान खान बोले- श्वेत वर्चस्ववादी आतंकी से लोहा लेते मारे गए नागिरक नईम पर है गर्व, परिवार की हर संभव की जायेगी मदद

पाक पीएम इमरान खान ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा, 'हम क्राइस्टचर्च में हुए आतंकवादी हमले के पाकिस्तानी पीड़ितों के परिवारों को मदद के लिए तैयार हैं.

पाक पीएम इमरान खान बोले- श्वेत वर्चस्ववादी आतंकी से लोहा लेते मारे गए नागिरक नईम पर है गर्व, परिवार की हर संभव की जायेगी मदद
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद: न्यूजीलैंड (New Zealand) के मस्जिद (Mosque) में आतंकी से लोहा लेते हुए जाने गंवाने वाले पाकिस्तान नागरिक मियां नईम रशीद (Mian Naeem Rashid ) को लेकर पाक पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) का एक बयान आया है. इमरान ने कहा कि रशीद न्यूजीलैंड की मस्जिद में हुई गोलीबारी में 'श्वेत वर्चस्ववादी आतंकवादी' से मुकाबला करते हुए शहीद हुए हैं. उनके लेकर उन्हने गर्व है. पाकिस्तान हुकूमत हर संभव उनके परिवार की मदद करेगी.

पाक पीएम इमरान खान ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा, 'हम क्राइस्टचर्च में हुए आतंकवादी हमले के पाकिस्तानी पीड़ितों के परिवारों को मदद के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान, मियां नईम रशीद पर फख्र करता है जो श्वेत चरमपंथी आतंक से लड़ने की कोशिश में शहीद हो गए. उनके साहस को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा.'

बता दें कि न्यूजीलैंड के दो मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय गोलीबारी हुई थी. जिस हमले में 49 लोग मरे गए थे. वहीं मानरे वालों की संख्या अब बढ़कर 50 हो गई है. पुलिस इस गोलीबारी के मामले के आरोपी ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 28 वर्षीय ब्रेंटन टेरेंट गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे अगली सुनवाई होने तक पांच अप्रैल तक पुलिस के हिरासत में भे दिया है. ब्रेंटन टेरेंट ने ही शुक्रवार को दो मस्जिदों में गोलीबारी कर लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई थी. हमलावर पूर्व फिटनेस ट्रेनर है.


संबंधित खबरें

UP Love Jihad Case: मस्जिद में धर्मांतरण कर युवक ने किया निकाह, मिठाई बांटने पर हुआ खुलासा, शिकायत दर्ज

VIDEO: हैदराबाद के BJP विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार? जानें वायरल हो रहे वीडियो का असली सच

VIDEO: जो भी सामने आया कुचलता चला गया...भदोही की सड़क पर काली थार ने बरपाया कहर, घटना के बाद लोगों में दहशत

शाहदरा संपत्ति विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली गुरुद्वारे पर वक्फ बोर्ड का दावा खारिज किया

\