Pakistan PIA Flight A-320 Crash: लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट जिन्नाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश, 100 यात्रियों के सवार होने की खबर
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का नाम पीके-8303 है. पीके-8303 ने लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पश्चात् लगभग 4 किलोमीटर दूर मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) का एक विमान शुक्रवार यानि आज लाहौर (Lahore) से कराची (Karachi) जाते वक्त एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना में कई लोगों के घायल और मरने की खबर सामने आई है. खबर के अनुसार कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करते समय करीब 100 यात्रियों के साथ पीआईए (PIA) का एक विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का नाम पीके-8303 है. पीके-8303 लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पश्चात् कराची से लगभग 4 किलोमीटर दूर मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घटना के पश्चात् एक इंटरनेट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर विमान के क्रैश होने की वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में घटना वाली जगह से धुएं का गुबार निकलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से वहां स्थित इलाके के कुछ घरों में आग भी लग गई है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़कर पहुंचा 50,000, 24 घंटे में संक्रमण से 50 मरीजों की गई जान
बता दें कि पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि, 'दुर्घटनाग्रस्त हुई विमान 10 साल पुरानी थी. इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आ गई थी. पायलट का नाम सज्जाद गुल है. एक को पायलट था. तीन एयर होस्टेस थीं. हम ये मानकर चल रहे हैं कि किसी का बचना बेहद मुश्किल है.