पाकिस्तान ईरान ने बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाया है. ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया, जिसमें दो बच्चों की जान चली गई और तीन लड़कियां घायल हो गईं. इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन करने की निंदा की है और ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इसे पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है.
ईरान द्वारा पाकिस्तानी सीमा के अंदर किए गए हवाई हमलों के बाद, पाकिस्तान सरकार ने मीडिया को इस घटनाक्रम को कवर करने और हमले वाले क्षेत्रों का दौरा करने से रोक दिया है. इस निर्णय ने देश में व्यापक आक्रोश और चिंता को जन्म दिया है.
Pakistan Government bans Pakistan media from covering news on the Iran Airstrikes inside Pakistani territory. All journalists banned from visiting the areas which were attacked. pic.twitter.com/Jtvh5Rwjv0
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 17, 2024
सरकार का तर्क है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. उनका कहना है कि मीडिया कवरेज से संवेदनशील जानकारी उजागर हो सकती है और विदेशी ताकतों को फायदा पहुंचा सकती है. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि यह प्रतिबंध सरकार की जवाबदेही कम करने और सच्चाई को छिपाने का प्रयास है.
विपक्षी दलों और पत्रकार संगठनों ने इस प्रतिबंध की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि यह लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन है और स्वतंत्र प्रेस पर हमला है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सरकार अपनी गलतियों और कमजोरियों को छिपाने की कोशिश कर रही है.