Pakistan Crisis: खस्ताहाल पाकिस्तान के सामने बड़ी मुसीबत, ईंधन खत्म होने से 48 उड़ानें रद्द

पाक की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) ने ईंधन न होने की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर 48 उड़ानें रद्द कर दी हैं.

PIA | Wikimedia commons

नई दिल्ली: आर्थिक दुदर्शा के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कैसी है, इसके सबूत पड़ोसी मुल्क से सामने आने वाले वीडियो और तस्वीरों के जरिए मिल ही जाते हैं. पाकिस्तान की यह लाचारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब दिख रही है. पाक की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) ने ईंधन न होने की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर 48 उड़ानें रद्द कर दी हैं. पीआईए के एक प्रवक्ता ने पाकिस्तानी समाचार आउटलेट द डॉन को बताया कि दैनिक उड़ानों के लिए सीमित ईंधन आपूर्ति और परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं. प्रवक्ता ने कहा कि कुछ उड़ानों के प्रस्थान का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया है. पाकिस्तान में क्यों कम हो रहा चीनी निवेश.

आज आणि बुधवार के लिए, पीआईए ने दर्जन भर से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं - 16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें - जबकि कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका थी. प्रवक्ता ने कहा कि ईंधन की अनुपलब्धता के कारण 13 घरेलू उड़ानें और उनमें से 11 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर रद्द कर दी गईं. उन्होंने बताया कि 12 अन्य उड़ानों में देरी हुई.

पीआईए के मुताबिक, रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में स्थानांतरित कर दिया गया. एयरलाइंस ने यात्रियों को इस निर्णय के बाद अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले पीआईए ग्राहक सेवा, पीआईए कार्यालयों या अपने ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने की सलाह दी है.

ईंधन की कमी क्यों?

पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) पतन के कगार पर है. पीआईए विमानों के लिए ईंधन की कमी राज्य के स्वामित्व वाली पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) द्वारा अवैतनिक बकाया के कारण इसकी आपूर्ति निलंबित करने के कारण है. एयरलाइंस का भविष्य, जो पहले से ही पतन के कगार पर है और पिछले बकाया के कारण निजीकरण की ओर बढ़ रहा है.

कंपनी अभी तक कर्ज लेकर ईंधन और स्पेयर पार्ट्स का जुगाड़ कर रही थी, जो अब मिलना बंद हो चुके हैं. पीआईए के पायलटों और ग्राउंड स्टाफ को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है.

Share Now

\