नई दिल्ली: पाकिस्तान के आम चुनाव में भले ही तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान ने भारी अंतर के साथ विपक्षी दलों को मात देकर चर्चा में आ गए है. लेकिन पाकिस्तान चुनावों में एक शख्स ऐसा भी है जिसने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देकर इतिहास रच दिया है. यहां बात हो रही है पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता डॉ. महेश कुमार मलानी की. जो ऐसे पहले हिंदू ब्राह्मण नेता हैं जिसने पाकिस्तान के चुनावों में जनरल सीट से नेशनल असेंबली में अपनी जगह पक्की की है. चुनाव जीता है.
पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक महेश कुमार मलानी ने दक्षिणी सिंध प्रांत की थारपरकार सीट से 18,922 वोटों से जीत दर्ज की है. मलानी ने ग्रांड डेमोक्रेटिक एलायंस के अरब जकउल्लाह को हराया है. पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, मलानी को 37,245 वोट मिले थे.
ऐसा पहली बार है जब किसी हिंदू ने पाकिस्तान के जनरल सीट से चुनाव जीता है. दरअसल पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को जनता चुनती हैं और बाकी 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं.
As always the peoples of Tharparkar proved that Tharparkar belongs to PPP only. #TharparkarBhuttoKa #TharparkarBilawalKa @PPP_Org @MediaCellPPP @BBhuttoZardari @AseefaBZ @BakhtawarBZ @JavedNLaghari
— Dr Mahesh Malani (@MaheshMalaniPPP) July 26, 2018
55 वर्षीय मलानी जिस सीट पर जीते है वह हिंदू बहुल इलाका माना जाता है. स्थानीय मीडिया की मानें तो मलानी अपने चुनावी क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय है. मलानी ना केवल हिंदू बल्कि मुसलमानों के भी चहेते नेता है. इसके पहले भी उन्होंने वर्ष 2013 के आम चुनावों में मलानी सिंध प्रांत की विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.
मलानी पाकिस्तान के राजस्थानी पुष्करणा ब्राह्मण समुदाय से आते है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी अपना परिचय प्रबल भुट्टोवादी और दिल से पाकिस्तानी के रूप में बताया है.