पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आया हार्ट अटैक, लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में हैं भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हार्ट अटैक आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में इलाज करा रहे नवाज शरीफ को शनिवार को माइनर हार्ट अटैक आया. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 69 वर्षीय सुप्रीमो नवाज शरीफ की एनएबी हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार रात से ही सर्विसेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को हार्ट अटैक आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि लाहौर के सर्विसेज अस्पताल (Services Hospital) में इलाज करा रहे नवाज शरीफ को शनिवार को माइनर हार्ट अटैक (Minor Heart Attack) आया. बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के 69 वर्षीय सुप्रीमो नवाज शरीफ की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार रात से ही सर्विसेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उधर, पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने जेल में बंद नवाज शरीफ को शुक्रवार को जमानत दे दी. शरीफ का एक ऐसी बीमारी का इलाज चल रहा है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है. इस बीमारी के चलते उनका प्लेटेलेट काउंट खतरनाक स्तर तक गिर गया. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज अस्पताल में हुई भर्ती.

न्यायमूर्ति बकर नजाफी की अध्यक्षता वाली लाहौर हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शाहबाज शरीफ की याचिका पर सुनवाई की जिसमें धन शोधन के एक मामले में एनएबी की हिरासत में बंद उनके बड़े भाई को स्वास्थ्य के आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया गया और इसे स्वीकार कर लिया गया.

हालांकि, शरीफ को तत्काल रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अल अजीजिया स्टील मिल मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Share Now

\