नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनाने के बाद पाक ने बदली रणनीति, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद नये आईएसआई प्रमुख

पाक थल सेना ने रविवार को अपने शीर्ष जनरलों की तैनाती में कई बदलाव करने की घोषणा की. हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (डीजी आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद: लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के नये प्रमुख होंगे. पाकिस्तानी थल सेना ने रविवार को यह घोषणा की. पाक थल सेना ने रविवार को अपने शीर्ष जनरलों की तैनाती में कई बदलाव करने की घोषणा की. हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (डीजी आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

वहीं, मुनीर का तबादला कर कोर कमांडर गुजरांवाला के रूप में निुयक्त किया गया है. वह पिछले साल अक्टूबर में आईएसआई प्रमुख बनाए गए थे. जियो न्यूज की खबर के मुताबिक हमीद आईएसआई में ‘काउंटर इंटेलीजेंस विंग’ के प्रमुख भी रह चुके हैं.

Share Now

\