पाकिस्तान चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच मदतान शुरु, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने 25 जुलाई को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें

(Photo Credits: Getty)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव के बाद आज ही वोटों की गिनती शुरू होगी.  चुनाव आयोग के जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के नेशनल असेंबली 272 सीटों के लिए चुनाव 3,459 उम्मीदवार मैदान में है. वही सिंध बलूचिस्तान,पंजाब,और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतीय असेंबली की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में है.  इन दोनों चुनाव के लिए पाकिस्तान के करीबी 11 करोड़ मतदाता मतदान करने वाले है

मुख्य मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है. पीटीआई नेता इमरान खान पाकिस्तान के इस चुनाव में अपनी जीत पक्की मान रहे है .

सुरक्षा के लिहाज से चुनाव के लिए 85,000 मतदान केन्द्रों में 3 लाख 71 हजार 388 सैनिकों को तैनात करेगी. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली होगा कि जब इतने बडे पैमाने पर सुरक्षा तैनात की गई .

बडे नेता

इस बार पाकिस्तान में  नेशनल असेम्बली की 272 सीटों के लिए 171 महिलाएं किस्मत आजमा रही हैं. यह पहला मौका है, जब इस देश में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. इन 171 महिलाओं में 70 निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जो किसी पार्टी का टिकट न मिलने के बावजूद अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरी हैं.

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने 25 जुलाई को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. देशभर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्रों में 3,71,388 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

 

Share Now

\