Pakistan Economic Crisis: गेहूं के आटे के वितरण के दौरान पाकिस्तान में कई शहरों में भगदड़, एक महिला और पुरुष की मौत
(Photo Credit : Twitter)

पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में आटा वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पहली भगदड़ साहीवाल में उस समय हुई जब बड़ी संख्या में लोग मुफ्त का आटा लेने पहुंचे और महिलाएं भी लंबी-लंबी कतारों में खड़ी थीं. द न्यूज ने बताया कि जैसे-जैसे समय बीतता गया, भीड़ अधीर हो गई, जिससे भगदड़ मच गई और हर कोई आटा बैग लेने की कोशिश कर रहा था. नतीजतन, एक महिला की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए. इस बीच साहीवाल उपायुक्त व जिला पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़ें: Pakistan Econimic Crisis: पाकिस्तान में जानलेवा महंगाई, मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़ में अब तक 4 लोगों की मौत

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आटा मांगने वालों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की भी खबरें थीं. रहीम यार खान में मुफ्त आटा लेने के चक्कर में 73 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल दिया गया, जबकि कई अन्य घायल हो गए. झंग में, महिलाओं ने गवर्नमेंट ग्रेजुएट बॉयज कॉलेज में एक आटा वितरण पॉइंट पर एक बूढ़ी महिला पर कथित अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि आटे की थैलियों को वितरित करते समय कर्मचारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा था.

देखें ट्वीट:

बता दें कि पाकिस्तान में लाखों लोग बढ़ती महंगाई और जीवन यापन की चीजों के बढ़ते दाम के कारण अपनी थाली में भोजन रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. प्रांतीय सरकारों ने रमजान के उत्सव के अवसर पर कम आय वाले परिवारों पर बोझ को कम करने के प्रयास में आटा बैग प्रदान करने की योजना की घोषणा की है, जिसके तहत आटा बांटा जा रहा है.