भारत से मिली हार से हताश है पूरा पाकिस्तान, प्रधान न्यायाधीश ने कही ये बात

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा (Asif Saeed Khan Khosa) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी इन दिनों अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में, राजनीति में और यहां तक की क्रिकेट जगत तक से केवल ‘निराशाजनक’ खबरें ही सुन रहे हैं

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा (Photo Credit- Twitter)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा (Asif Saeed Khan Khosa) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी इन दिनों अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में, राजनीति में और यहां तक की क्रिकेट जगत तक से केवल ‘निराशाजनक’ खबरें ही सुन रहे हैं. प्रधान न्यायाधीश ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी खबरें कि ‘देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में हैं’ अच्छी खबर नहीं है.

उन्होंने कहा,‘‘हम अर्थव्यवस्था की बातें सुनते हैं और बताया जाता है कि यह या तो आईसीयू में है अथवा अभी आईसीयू से बाहर आई है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम संसद से बाहर आती आवाजें सुनते हैं और हम देखते हैं कि सदन के नेता के साथ ही विपक्ष के नेता को बोलने की इजाजत नहीं है.

यह भी पढ़ें : कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रियों से कहा- सरल जीवन अपनाकर बचाए पैसे, दूसरों के लिए बने उदाहरण

यह निराशाजनक है.’’ उनका इशारा सत्तारूढ़ ‘पाकिस्तान तहरीके इंसाफ’ और ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज’ के बीच मतभेदों की ओर था. दुनिया न्यूज ने खोसा के हवाले से कहा,‘‘हम चैनल बदलते हैं और क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओर देखते हैं तो वहां भी निराशाजनक खबरे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ऐसे अफरा तफरी के माहौल में पाकिस्तान की जनता को जो भी अच्छी खबरें सुनाई दे रहीं हैं वह पाकिस्तान की अदालतों से हैं.

Share Now

\