पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने क्रू मेंबर्स को दी कड़ी हिदायत, हर महीने कम करने होंगे ढाई किलो वजन
पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस ने अपने क्रू के सदस्यों को वजन कम करने के आदेश दिए हैं. क्रू के सदस्यों को पत्र लिखकर कहा गया है की जिन कर्मचारियों का वजन तय वजन से साढ़े तेरह किलो ज्यादा है उन्हें जल्द से जल्द वजन कम करने कि हिदायत दी गई है...
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) ने अपने क्रू के सदस्यों को वजन कम करने के आदेश दिए हैं. क्रू के सदस्यों को पत्र लिखकर कहा गया है कि जिन कर्मचारियों का वजन तय वजन से साढ़े तेरह किलो ज्यादा है उन्हें जल्द से जल्द वजन कम करने की हिदायत दी गई है. जो कर्मचारी तय सीमा तक वजन कम नहीं कर पाएंगे उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा.
पत्र में यह भी कहा गया है कि पायलट की टीम के सभी सदस्यों को हर महीने करीब ढाई किलो वजन कम करना ही होगा. अगर कोई कर्मचारी 31 जनवरी तक वजन कम नहीं करता है और उसका वजन ज्यादा है तो उसे डॉक्टरी जांच के लिए भेजा जाएगा. इस निर्देश में पायलट भी शामिल हैं. आपको बता दें इससे पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने 7 पायलटों के साथ 50 से ज्यादा फर्जी डिग्री वाले कर्मचारियों का अग्रीमेंट कैंसल कर दिया था.
यह भी पढ़ें: मुर्गी और अंडों से पाकिस्तान की गरीबी मिटाएंगे इमरान खान, विपक्ष ने उड़ाई खिल्ली
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के 451 मौजूदा पायलटों में से 319 की डिग्री और सर्टिफिकेट सही पाए गए हैं. फर्जी डिग्री वाले पायलट अभी काम कर रहे हैं क्योंकि अदालत ने अब तक उन्हें निकालने का आदेश नहीं दिया है. पीआईए के बाद अब प्राइवेट एयरलाइंसों की बारी है. इनमें शाहीन एयर (Shaheen Air) एयर ब्लू (airblue) और सेरेने एयर (SereneAir) के पायलटों व क्रू सदस्यों की जांच की जाएगी।