Pakistan: सिंध के मंदिर से चांदी के 3 हार और कुछ नकदी चोरी
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay )

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के कोटरी में एक मंदिर से चोरों ने चांदी के तीन हार और कुछ नकदी चुरा ली. पुलिस का दावा है कि यह वारदात इस हफ्ते की शुरुआत में हुई. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले से पहले भारतीय छात्र एनओसी लें: एआईसीटीई

पुलिस के मुताबिक, चोरों ने देवी माता मंदिर में ताले तोड़कर देवी-देवताओं के गले के हार को हटा दिया और दानपेटी से नकद भी चुरा ली.एसएसपी जमशोरो जावेद बलूच के अनुसार, मंदिर के आसपास के स्थानीय लोगों पर शक है. उन्होंने इस दावे का खंडन किया कि वारदात के दौरान मंदिर के देवताओं को अपवित्र किया गया था.

सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद एसरानी ने मंदिरों के आसपास कड़ी सुरक्षा और इस मामले में दोषियों को न्याय दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का आह्वान किया है, खासकर जब हिंदू समुदाय आगामी दिवाली समारोह की तैयारी कर रहा है.