अमेरिका: फ्लोरिडा में ट्रंप के रिसॉर्ट के पास गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

फ्लोरिडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट के पास हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

फ्लोरिडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट के पास हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है. मियामी डाडे पुलिस के प्रवक्ता अल्वारो जबलेटा ने कहा कि रविवार दोपहर बाद एक बजकर 41 मिनट पर सनी आइल्स बीच स्थित ट्रंप इंटरनेशनल बीच रिसॉर्ट मियामी में गोली चलने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस का दल जब मौके पर पहुंचा तो उन्होंने कई वाहनों में गोलियों के निशान देखे.

जबलेटा ने कहा कि एक वाहन के भीतर से 19 वर्षीय युवती मिली। उसे गोली लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ ही देर बाद 911 (पुलिस हेल्पलाइन) पर पुलिस को सूचना मिली कि होटल के सामने वाली सड़क पर वाहन के भीतर एक शव मिला है. यह भी पढ़े: अमेरिका: कैलिफोर्निया के बार में अंधाधुंध फायरिंग, गनमैन समेत 13 लोगों की मौत, कई घायल

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद जर्दी (43) के रूप में हुई है. एक पांच साल के बच्चे को भी चोटें आयी हैं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Share Now

\