जापान: दिनदहाड़े 19 लोगों को चाकू से गोदा, हमलावर सहित 2 की मौत और 17 घायल

जापान में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने करीब 20 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत होने की खबर है. जिसमें कथित हमलावर भी शामिल है. इस घटना में अब तक 19 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है. मामलें की जांच चल रही है.

जापान में चाकू से हमला (Photo Credits: Twitter)

टोक्यो: जापान में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने करीब 20 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत होने की खबर है. जिसमें कथित हमलावर भी शामिल है. इस घटना में अब तक 19 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है. मामलें की जांच चल रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक जापान के कावासाकी शहर में बने एक पार्क के हमलावर ने अचानक ही लोगों को चाकुओं से गोदना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद संदिग्ध को जब पुलिस ने पकड़ना चाहा तो उसने खुद को भी चाकू मार लिया जिससे ओसकी मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्चे की भी मौत होने की सूचना है.

इस तरह का हमला जापान जैसे विकसित देश में बहुत दुर्लभ है जहां हिंसक अपराध बहुत कम होते हैं. यह हमला कावासाकी में सुबह के व्यस्ततम समय में हुआ जब लोग अपने-अपने दफ्तरों के लिए और बच्चे स्कूल के लिए निकल रहे थे.

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हमला करने के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलावर के पास पुलिस को दो चाकू मिले है. न्यूज एजेंसी एएफपी को एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की सूचना सुबह करीब पौने 8 बजे मिली. जिसके तुरंत बाद सभी इमरजेंसी सेवाओं को मौके पर रवाना कर दिया गया.

स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही घटना की फुटेज में मौके पर पुलिस की कई कारें, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां नजर आ रहीं हैं. घायलों के इलाज के लिए आपातकालीन चिकित्सा तम्बू लगाए गए हैं.

Share Now

\