New Currency System in US: टेक्सास में अब सोना-चांदी से होगी खरीदारी! Gold और Silver को मिली कानूनी मुद्रा की मान्यता, 2027 से लागू हो जाएगा कानून

Texas Gold Silver Legal: अमेरिका के दक्षिणी राज्य  टेक्सास  से बड़ी और अनोखी खबर सामने आई है. यहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 29 जून को हाउस बिल 1056 पर साइन कर दिया है, जिससे अब सोना और चांदी को कानूनी मुद्रा (Legal Tender) के रूप में मान्यता मिल गई है. यानी टेक्सास के लोग अब अपनी रोजमर्रा की खरीदारी के लिए सोना-चांदी का इस्तेमाल कर सकेंगे. गवर्नर एबॉट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, "मैंने एक ऐसा कानून साइन किया है जो टेक्सासवासियों को रोजमर्रा के लेन-देन में सोने और चांदी का उपयोग करने की अनुमति देता है. यह अमेरिकी संविधान के आर्टिकल 1, सेक्शन 10 को पूरा करता है."

ये भी पढें: Blue Origin New Shepard NS-33 Launch: अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रचा इतिहास, न्यू शेपर्ड रॉकेट से 6 यात्रियों को कराई अंतरिक्ष की सैर; देखें VIDEO

टेक्सास में दैनिक लेनदेन के लिए सोना और चांदी बने वैध मुद्रा

2027 तक लागू हो जाएगा कानून

इस कानून को 2027 तक पूरी तरह लागू किया जाएगा. इसके लिए राज्य के कॉम्पट्रोलर (वित्त अधिकारी) को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सोने और चांदी की वैल्यू तय करें और एक डेबिट कार्ड सिस्टम तैयार करें. इसमें लोग अपने सोने या चांदी को जमा कर सकेंगे और खरीदारी के वक्त उस राशि को डॉलर में कन्वर्ट किया जाएगा.

फिलहाल ट्रांजैक्शन फीस और मर्चेंट नेटवर्क्स जैसे मुद्दों पर बातचीत चल रही है. यानी दुकानदारों और लेन-देन के प्लेटफॉर्म को कैसे जोड़ा जाएगा. इसका प्लान अभी फाइनल नहीं हुआ है.

इस कदम के आखिर क्या मायने हैं?

यह कानून न सिर्फ टेक्सास को बाकी राज्यों से अलग बनाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे डिजिटल और फिजिकल एसेट्स (जैसे सोना) को मिलाकर नया फाइनेंशियल सिस्टम तैयार किया जा सकता है. इससे लोगों में पारंपरिक मुद्राओं के विकल्पों को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी.