कोरोना से जंग: नॉर्थ टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी हिंदुओं ने 20 हजार से ज्यादा कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किया भोजन का इंतजाम

नॉर्थ टेक्सास में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी हिंदू कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल 20 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स के भोजन का इंतजाम कर रहे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में उत्तरी टेक्सास के हिंदू कोरोना फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था करके उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं.

कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स (Photo Credits: Getty Images)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के संकट से पूरी दुनिया लड़ रही है और कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स (COVID-19 Frontline Workers) लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में नॉर्थ टेक्सास (North Texas) में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी हिंदू (Indian-American Hindus) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई (Battle Against COVID-19) में शामिल 20 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) के भोजन का इंतजाम कर रहे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में उत्तरी टेक्सास के हिंदू कोरोना फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था करके उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं. उनके लिए भोजन की व्यवस्था हिंदू अमेरिकी स्वामित्व वाले व्यवसायों जैसे जेंगिस ग्रिल (Genghis Grill), लिटिल कैसर (Little Caesars) और सबवे (Subway) द्वारा की जा रही है.

इस अभियान के आयोजक नील गोनगुंटला (Neel Gonuguntla) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्कलैंड मेमोरियल अस्पताल के 12,000 हेल्थकेयर वर्कर्स, यूटी साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर, मेथोडिस्ट सिस्टम्स और नॉर्थ टेक्सास के अन्य प्रमुख अस्पतालों में मुफ्त भोजन मुहैया कराया जा रहा है. एलन, डलास, फ्रिस्को, गारलैंड, प्लानो और रिचर्डसन में स्थित फ्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त 8,000 भोजन पैकेट प्रदान किए जा रहे हैं. नॉर्थ टेक्सास फूड बैंक में वर्कर्स को दैनिक आधार पर लगभग 900 खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं. यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना का कहर, अब तक 84 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत- 24 घंटे में गई 1,813 लोगों की जान

आयोजक का कहना है कि जब तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड-19 के प्रकोप के खिलाफ लड़ते रहेंगे, तब तक उनके लिए हमारा ये सहायता कार्यक्रम जारी रहेगा. एक समुदाय के तौर पर हम सुनिश्चित करना चाहते है कि जो हमें सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उन तक हम भोजन पहुंचा सकें.

टेक्सास स्थित हिंदू-अमेरिकी व्यवसायों के अलावा, समुदाय के डॉक्टर और अन्य पेशेवर भी सहायता के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. ग्लोबल हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन, डीएफडब्ल्यू हिंदू मंदिर, चिन्मय मिशन और हनुमान मंदिर सहित कई सामाजिक धार्मिक संगठनों ने भी इसके लिए योगदान दिया है. यह भी पढ़ें: अमेरिका का सनसनीखेज आरोप- चीन कोविड-19 से जुड़ी रिसर्च कर रहा हैक

गौरतलब है कि नॉर्थ टेक्सास में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 13,500 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 350 से अधिक लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अमेरिका में इस महामारी से अब तक 1,430,300 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं और 85,000 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Share Now

\