वियतनाम: राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया नेता के किम जोंग-उन करेंगे आमने-सामने मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन वियतनाम में दूसरे शिखर सम्मेलन के दौरान आमने-सामने मुलाकात करेंगे.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन वियतनाम में दूसरे शिखर सम्मेलन के दौरान आमने-सामने मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कॉन्फ्रेंस कॉल में पत्रकारों को बताया, "हनोई में 27-28 फरवरी को होने वाला शिखर सम्मेलन, सिंगापुर में पिछले 12 जून को हुए प्रारूप के समान होगा."

समाचार एजेंसी 'एफे' ने अधिकारी के हवाले से बताया "दोनों नेताओं के लिए यह आमने-सामने बैठकर वार्ता करने, साथ में भोजन करने और अपने संबंधित प्रतिनिधिमंडलों के बीच विस्तारित बैठकों में शामिल होने का अवसर होगा."

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया ‘भीषण’, पाकिस्तान को दोषियों पर कार्रवाई करने की दी नसीहत

व्हाइट हाउस ने अभी तक ट्रंप के एजेंडे को सार्वजनिक नहीं किया है और किसी तरह के सूत्रों ने भी स्पष्ट नहीं किया है कि दोनों नेताओं के बीच की निजी बैठक सम्मेलन की शुरुआत में होगी.

सिंगापुर में ट्रंप और किम ने दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच औपचारिक बातचीत से शुरू होने से पहले 38 मिनट तक निजी तौर पर भी चर्चाएं की थीं.

Share Now

\