Coronavirus: न्यूज चैनल सीएनएन के एंकर Christopher Cuomo का कोरोना टेस्ट पाया गया पॉजिटिव

अमेरिका के न्यूयॉर्क से खबर है की न्यूज चैनल CNN के एंकर Christopher Cuomo को कोरोना हो गया है और उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

क्रिस्टोफर कूमो (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से मची तबाही चीन के बाद बाद इटली, स्पेन, ईरान दूसरे अन्य देशों में देखने को फिलहाल मिल ही रहा है. वहीं इस महामारी का पिछले दो हफ्ते से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी तेजी से साथ देखा जा रहा है. यहां भी प्रतिदिन जहां मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं संक्रमण लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. यह महामारी आम हो या खास सब को एक के बाद निशाना बना रही है. अमेरिका से ही खबर है कि सीएनएन के एंकर क्रिस्टोफर कूमो (Christopher Cuomo) को कोरोना हो गया है. उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.  खास बात ये है कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी क्रिस्टोफर  अपने शो को घर से होस्ट करेंगे.

क्रिस्टोफर कूमो  कोरोना हो गया है. मंगलवार को उन्होंने इसको लेकर खुद एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा, “हालात बहुत मुश्किल हैं.और ये दिन ब दिन ये बिगड़ते ही जा रहे हैं. मैं भी संक्रमित हो गया हूं, पिछले दिनों मैं कई लोगों से मिला, उनमें से कुछ संक्रमित थे. मुझे बुखार और सांस लेने में दिक्कत है. आशा है कि बच्चों और पत्नी तक संक्रमण नहीं पहुंचेगा. ” बता दें कि सीएनएन के एंकर न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्‍यूमो के भाई हैं. जो सीएनएन न्यूज चैनल में काम करते हैं. यह भी पढ़े: कोरोना के कहर से दहला US: COVID-19 से अब तक अमेरिका 3000 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित

Christopher Cuomo का ट्वीट:

 

वहीं न्यजू एजेंसी एएनआई की तरफ से न्यूज चैनल सीएनएन के एंकर Christopher Cuomo का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें सीएनएन के एंकर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की बात कही गई है.

बता दें कि इस महामारी का प्रकोप अमेरिका में पिछले दो हफ्ते से ज्यादा देखा जा रहा है. अमेरिका में अब तक जहां करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं. वहीं करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं. हालांकि संक्रमित लोगों में करीब 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से अपने घर को जाने को लेकर छुट्टी दे दी गई है. देश में तेजी के साथ बढ़ते इस महामारी को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप भी परेशान है कि इस महामारी से वे कैसे लड़ें. क्योंकि अभी तक दुनिया का कोई देश के बीमारी की दवा खोज नहीं पाया है.

Share Now

\