Dubai New Year 2021 Fireworks at Burj Khalifa: नये साल के स्वागत में जगमगाया दुबई का बुर्ज खलीफा, देखें लाइव आतिशबाजी के खास वीडियो
नये साल का स्वागत करने के लिए जगमगाया दुबई का बुर्ज खलीफा
Dubai New Year 2021 Fireworks at Burj Khalifa: कोरोना महामारी के बीच साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और दुनिया भर में 2021 की तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं. लोग नए साल के स्वागत में खुश नजर आ रहे हैं. भारत में जहां कोरोना महामारी के बीच नए साल के स्वागत में ऐतिहासिक इमारते रोशनी में नहाई हुई हैं. वहीं दुबई की बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) जो दुनिया की सबसे ऊची इमारत है नए साल के स्वागत में रोशनी से नहाया हुआ है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते जो भीड़ उमड़ती थी वह भीड़ नहीं देखने को मिलेगी.
कोविड-19 के चलते नए साल के जश्न में बुर्ज खलीफा के देखने वालों की भीड़ ना उमड़े रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ने बिल्डिंग के आस-पास के मॉल और बुर्ज खलीफा मेट्रो स्टेशन (Burj Khalifa Metro Station) को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक यातायात को डायवर्ट करने के लिए बंद कर दिए हैं. इस बीच लोगों को कहीं आने-जाने के लिए दिक्कत ना हो दुबई में चलने वाली ट्राम 31 दिसंबर सुबह 6 बजे से 2 जनवरी दोपहर के एक बजे तक नॉन स्टॉप चलती रहेंगी. यह भी पढ़े: New Year 2021: नए साल के स्वागत के लिए चीन के वुहान शहर में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो
देखें वीडियो:
कोरोना महामारी की वजह से इस बार लोगों की भीड़ ना जामे हो बुर्ज खलीफा की मास्टर डेवलपर कंपनी एम्मार ने जूम वीडियो कम्यूनिकेशंस (Zoom Video Communications) के साथ साझेदारी की है. इसके जरिए दुबई से नए साल के जश्न का लाइव प्रसारण ग्लोबल जूम वीडियो कॉल पर होगा और लोग घर बैठे बुर्ज खलीफा की शानदार रोशनी और आतिशबाजी देख सकते हैं.