Arrest Warrant for Israeli PM: हम नेतन्याहू को गिरफ्तार कर लेंगे... क्रिमिनल कोर्ट के अरेस्ट वारंट के बाद डच विदेश मंत्री का बड़ा बयान
डच विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैम्प (Caspar Veldkamp) ने कहा कि अगर नेतन्याहू नीदरलैंड की यात्रा करेंगे तो उन्हें आईसीसी वारंट पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश ICC के निर्णय का सम्मान करता है.
Arrest Warrant for Israeli PM: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई. ICC द्वारा अरेस्ट वारंट जारी किये जाने के बाद डच विदेश मंत्री ने बयान दिया कि यदि नेतन्याहू नीदरलैंड आते हैं, तो उनके खिलाफ ICC के वारंट के तहत तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
डच विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैम्प (Caspar Veldkamp) ने कहा कि अगर नेतन्याहू नीदरलैंड की यात्रा करेंगे तो उन्हें आईसीसी वारंट पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश ICC के निर्णय का सम्मान करता है.
नीदरलैंड आए तो नेतन्याहू को गिरफ्तार कर लेंगे: विदेश मंत्री
नेतन्याहू पर ICC का आरोप
ICC ने नेतन्याहू पर युद्ध अपराध (War Crimes) और मानवता के खिलाफ अपराध (Crimes Against Humanity) का आरोप लगाया है. ICC ने कहा कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति को प्रतिबंधित कर दिया, जिससे बच्चों की मौत हुई है और कई लोगों को संकट का सामना कपना पड़ा है.
अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद से इज़रायल और गाजा के बीच युद्ध ने बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान किया. इस हमले में हमास ने 1,000 से अधिक इजरायली नागरिकों की हत्या की और 250 से अधिक को अगवा कर लिया था. इसके जवाब में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बदला लेने की घोषणा की, जिसके बाद शुरू हुए संघर्ष में अब तक 40,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. 1 लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं. लाखों लोग विस्थापित होकर शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर हैं.
नेतन्याहू का पलटवार
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ICC के इस फैसले को "घिनौना और पक्षपाती" करार दिया. उन्होंने इसे इजरायल के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया और कहा, "हम अपने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे. ICC का यह फैसला हमारी संप्रभुता पर हमला है."
हमास नेताओं पर भी कार्रवाई
ICC ने हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ पर आरोप है कि उन्होंने रॉकेट हमलों और मानव ढाल का उपयोग करके निर्दोष लोगों की जान खतरे में डाली. कोर्ट ने नेतन्याहू के खिलाफ इन आरोपों की गहन जांच का आदेश भी दिया है.