Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 72 यात्रियों में 16 शव बरामद
नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 72 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान आज सुबह पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. नेपाल सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलबे से अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं. पश्चिमी नेपाल में स्थित शहर में पुराने और नए हवाई अड्डों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे...
नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 72 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान आज सुबह पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. नेपाल सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलबे से अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं. पश्चिमी नेपाल में स्थित शहर में पुराने और नए हवाई अड्डों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से रास्ते में था. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा, "दो शिशुओं सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे." समाचार एजेंसी एएनआई ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले से बताया कि 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे. यह भी पढ़ें: Pakistan Cylinder Blast: पाकिस्तान में सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत
नेपाली पत्रकार दिलीप थापा ने बताया कि मलबे में लगी भीषण आग के कारण बचाव अभियान मुश्किल हो गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी.
देखें ट्वीट:
विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने के करीब था, जब यह सेती नदी के तट पर एक नदी के घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेक-ऑफ के लगभग 20 मिनट बाद दुर्घटना हुई, जिससे पता चलता है कि विमान नीचे उतर रहा होगा. दोनों शहरों के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है. एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हम अभी नहीं जानते कि कितने लोग बचे हैं."
एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे बुझाने की कोशिश कर रहे थे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ओम शांति."