Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटकों से हड़कंप, घरों से बाहर निकले लोग

नेपाल में धादिंग जिले में रविवार सुबह भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं. झटके राजधानी काठमांडू में भी महसूस किए गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के लोक बिजय अधिकारी ने कहा, स्थानीय समया सुबह 7:39 बजे 6.1 तीव्रता का एक झटका आया.

(Photo Credit : Twitter/X)

काठमांडू, 22 अक्टूबर : नेपाल में धादिंग जिले में रविवार सुबह भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं. झटके राजधानी काठमांडू में भी महसूस किए गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के लोक बिजय अधिकारी ने कहा, स्थानीय समया सुबह 7:39 बजे 6.1 तीव्रता का एक झटका आया.

सहायक मुख्य जिला अधिकारी हम नाथ पराजुली ने शिन्हुआ को बताया कि भूकंप से धादिंग में कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. यह भी पढ़ें : चीन ने 2022 में एलएसी पर सैनिकों की तैनाती, बुनियादी ढांचे का निर्माण बढ़ाया: पेंटागन

एनईएमआरसी के अनुसार, इस साल नेपाल में कुल 58 भूकंप आए हैं, जिनकी तीव्रता 4.0 से 6.3 के बीच रही है.

Share Now

\