NASA: इंजन जल्दी बंद हो जाने के चलते नासा का रॉकेट टेस्ट हुआ खत्म
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बहु-प्रतीक्षित स्पेस लॉन्च सिस्टम का परीक्षण जल्दी ही खत्म हो गया क्योंकि इसके चार रॉकेट इंजनों में ईंधन सिर्फ कुछ ही पल के लिए जला, जबकि इसे कम से कम आठ मिनट तक जलना था.
वॉशिंगटन, 18 जनवरी : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के बहु-प्रतीक्षित स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) का परीक्षण जल्दी ही खत्म हो गया क्योंकि इसके चार रॉकेट इंजनों में ईंधन सिर्फ कुछ ही पल के लिए जला, जबकि इसे कम से कम आठ मिनट तक जलना था. नासा के आर्टिमीज कार्यक्रम के तहत एसएलएस की भूमिका काफी अहम है, जिसका मकसद चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाना है. इस एसएलएस कार्यक्रम का आयोजन नासा के स्टेनिस स्पेस सेंटर पर किया गया, जो कि अमेरिका के मिसीसिपी में स्थित है.
नासा ने शनिवार देर रात को जारी एक बयान में कहा, "सभी चार आरएस-25 इंजनों को सफलतापूर्वक प्रज्वलित किया गया, लेकिन लगभग एक मिनट के बाद ही टेस्ट को रोक दिया गया. इस चरण तक यह टेस्ट पूरी तरह से स्वचालित था." टीम की योजना थी कि इंजनों में ईंधन का प्रज्वलन कम से कम आठ मिनट तक हो या कम से कम उतने वक्त तक हो, जितना वक्त चांद के लिए इसके भविष्य के अभियान को लॉन्च करने में लगेगा. यह भी पढ़ें : नासा के चंद्र अभियान के लिए चुने गए भारतवंशी अंतरिक्षयात्री राजा चारी, आर्टमिस अभियान के लिए करेगा प्रशिक्षित
नासा ने कहा, "ईंधन को जलाते वक्त ऑनबोर्ड सॉफ्टवेयर (Onboard software) ने बिल्कुल सही से काम किया है और इंजनों का शटडाउन भी सुरक्षा के साथ हुआ है." परीक्षण के दौरान प्रणोदक टैंक पर दबाव पड़ते देखा गया और यह आंकड़ा काफी अहम है क्योंकि टीम को अब इसी हिसाब से आगे बढ़ना है. एजेंसी ने कहा, "आने वाले समय में इंजीनियर्स आकंड़ों का विश्लेषण करना जारी रखेंगे और हर स्तर पर बारीकी से नजर रखेंगे और अगले चरण के लिए इसके चार इंजनों की भी समीक्षा करेंगे."