Musk vs Trump: ट्रंप से पंगा लेने वाले एलन मस्क को एक ही दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक सरकारी बिल को लेकर हुए सार्वजनिक झगड़े के कारण मस्क को एक ही दिन में 34 बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ. ट्रंप ने मस्क की कंपनियों (टेस्ला, स्पेसएक्स) के सरकारी ठेके रद्द करने की धमकी दी, जिसके जवाब में मस्क ने भी तीखा पलटवार किया. इस टकराव ने मस्क की कंपनियों के शेयरों को गिरा दिया और उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर भी संकट खड़ा कर दिया है.

एलन मस्क, जो दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक ऐसी ऑनलाइन लड़ाई छिड़ी कि मस्क को एक ही दिन में 34 बिलियन डॉलर (यानी करीब 2.8 लाख करोड़ रुपये) का भारी नुकसान हो गया. पोस्ट दर पोस्ट, मिनट दर मिनट, यह झगड़ा बढ़ता गया और मस्क की दौलत घटती गई.

यह किसी अरबपति के लिए एक दिन में हुआ अब तक का दूसरा सबसे बड़ा नुकसान है. पहला सबसे बड़ा नुकसान भी एलन मस्क को ही हुआ था.

तो आखिर यह झगड़ा शुरू कैसे हुआ?

कहानी शुरू होती है एक सरकारी बिल से, जिसे ट्रंप का ड्रीम प्रोजेक्ट "बिग, ब्यूटीफुल बिल" कहा जा रहा था. एलन मस्क ने इस बिल को "खत्म" करने के लिए पूरा जोर लगा दिया. मस्क का मानना था कि यह बिल अमेरिका पर कर्ज का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ा देगा. बस यहीं से दोनों के बीच ठन गई.

धमकी और पलटवार का दौर

जब मस्क ने बिल का विरोध किया, तो ट्रंप ने भी पलटवार किया. उन्होंने धमकी दी कि वह मस्क की कंपनियों, टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX), को मिलने वाले सारे सरकारी ठेके रद्द कर सकते हैं. यह मस्क के लिए एक बहुत बड़ा झटका हो सकता था, क्योंकि उनकी कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स से आता है.

इस पर मस्क भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने फिल्मी अंदाज में क्लिंट ईस्टवुड का एक मशहूर डायलॉग ट्वीट किया: "Go ahead, make my day" (हिम्मत है तो करके दिखाओ). इतना ही नहीं, मस्क ने बिना किसी सबूत के यह भी आरोप लगा दिया कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन (एक बदनाम फाइनेंसर) की फाइलों में है.

गुस्से में मस्क ने यह तक कह दिया कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को बंद कर देगी, जो अमेरिका के लिए अंतरिक्ष में सामान और एस्ट्रोनॉट्स को ले जाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. हालांकि, करीब पांच घंटे बाद उन्होंने अपना यह फैसला वापस ले लिया.

टेस्ला पर क्या असर पड़ा?

इस लड़ाई का सीधा असर मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला पर पड़ा. टेस्ला के शेयर एक ही दिन में 14% तक गिर गए. पहले टेस्ला को पर्यावरण की चिंता करने वाले लोग पसंद करते थे, लेकिन अब कंपनी की पहचान ट्रंप की राजनीति से जुड़ती जा रही है, जिससे उसके पुराने ग्राहक नाराज हो सकते हैं.

सिर्फ पैसों का नहीं, बहुत कुछ दांव पर है

यह नुकसान सिर्फ 34 बिलियन डॉलर का नहीं है. असल नुकसान इससे कहीं ज्यादा हो सकता है:

झगड़े की असली जड़: इलेक्ट्रिक कार पर छूट

जिस बिल को लेकर यह सारा विवाद खड़ा हुआ, उसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म करने का प्रस्ताव है. अगर यह बिल पास हो जाता है, तो अनुमान है कि टेस्ला के मुनाफे में करीब 1.2 बिलियन डॉलर की कमी आएगी. शायद यही मस्क के गुस्से की असली वजह है.

फिलहाल, मस्क 334.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन यह झगड़ा दिखाता है कि जब दो शक्तिशाली लोग टकराते हैं, तो नुकसान कितना बड़ा हो सकता है.

Share Now

\