America: अमेरिका में फ्लॉयड की मौत को लेकर पूर्व-पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला जूरी को भेजा गया

लोगों में फिर से नाराजगी उभरने के बाद इस मामले को जूरी को भेजने का फैसला लिया गया. जूरी में छह श्वेत लोग और छह अश्वेत लोग शामिल हैं.

हत्या (Photo Credits: PTI)

अमेरिका, 20 अप्रैल : लोगों में फिर से नाराजगी उभरने के बाद इस मामले को जूरी को भेजने का फैसला लिया गया. जूरी में छह श्वेत लोग और छह अश्वेत लोग शामिल हैं. लगभग पूरे दिन बहस चली, जिसमें अभियोजन पक्ष का तर्क था कि पिछले साल मई में चाउविन ने फ्लॉयड (Floyd) के जीवन को इस तरह से छीन लिया कि एक बच्चा भी जानता है कि वह तरीका गलत था.

हालांकि, बचाव पक्ष ने दावा किया कि सेवा से बर्खास्त किए जा चुके श्वेत अधिकारी ने उचित कार्रवाई की थी और 46 वर्षीय फ्लॉयड की हृदय संबंधी बीमारी और नशीली दवाओं के अवैध इस्तेमाल से मौत हुई थी. यह भी पढ़ें : America: अमेरिका में हवाईअड्डे के बाहर गोलीबारी करने वाले को पुलिस ने मार गिराया

बहस खत्म होने के बाद, न्यायाधीश पीटर काहिल ने कैलिफोर्निया (California) के जन प्रतिनिधि मैक्सिकन वाटर्स की टिप्पणियों के आधार पर कथित गलत तरीके से मुकदमे को लेकर बचाव पक्ष के इस तर्क को अस्वीकार कर दिया कि अगर फैसले में किसी को दोषी नहीं ठहराया जाता है तो प्रदर्शनकारी अधिक उग्र हो सकते हैं.

Share Now

\