Moderna Vaccine: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, गंभीर कोविड-19 मामलों को रोकने में मोडरेना वैक्सीन 100 फीसदी कारगर
वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 30 नवंबर. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम भी बड़ी तेजी से जारी है. इसी बीच मैसाचुसेट्स मुख्यालय वाली बायोटेक्नोलॉजी फर्म मोडरेना इंक (Moderna Vaccine) ने एक बड़ा दावा किया है. उसके अनुसार कोरोना वायरस के मद्देनजर जो एमआरएनए वैक्सीन विकसित की जा रही उसके अंतिम ट्रायल डेटा ने गंभीर कोविड -19 मामलों को रोकने में 100 फीसदी प्रभावशीलता दिखाई है.

कोरोना संकट के बीच मोडरेना वैक्सीन को लेकर आयी यह खबर कई मायनों में खास है. क्योंकि वैक्सीन गंभीर कोविड-19 मामलों को रोकने में 100 फीसदी कारगर है. मोडरेना के सीईओ स्टीफन बंसेल में कहा कि यह पॉजिटिव प्राथमिक विश्लेषण 94.1 फीसदी कोविड-19 को रोकने में कारगर है. साथ ही इसमें गंभीर मामलों को रोकने की भी क्षमता है. यह भी पढ़ें-WHO की विश्व को चेतावनी- अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं, संक्रमण में कमी आने पर नहीं करें लापरवाही

ANI का ट्वीट-

उन्होंने आगे कहा कि हम मानते हैं कि हमारी वैक्सीन एक नई और पावरफुल उपकरण प्रदान करेगा जो इस कोरोना महामारी के कोर्स को ही बदल कर रख देगा. साथ ही यह गंभीर बीमारी और मृत्यु को रोकने में भी मदद करेगा. इस खबर को साझा करते हुए सीईओ ने फेज 1, फेज 2 और फेज 3 के अध्यनों में शामिल हजारों लोगों सहित स्टाफ को भी धन्यवाद दिया है.

मोडरेना ने इस सफलता के चलते यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (FDA) के समक्ष अपना अनुरोध सबमिट करते हुए जल्द से जल्द आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना संकट के बीच कहा है कि अभी खतरा टला नहीं है. कोविड-19 संक्रमण में कमी आने पर लापरवाही न बरतें.